गुरुवार, 30 सितंबर 2010

दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम -- मेरा भारत महान!

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में उठे विवादों को पीछे छोड़ते हुए दिल्लीवासी मेहमानों का स्वागत और खेलों का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं। नए रूप में दिल्ली लोगों को सुखद अहसास करा रही है।खेलों के मद्देनजर राजधानी की सूरत बदल गई है। इसकी सुंदरता में विश्व स्तर के हवाई अड्डे, मेट्रो रेल सेवा, चमकती सड़कें. साफ-सुथरे बस स्टॉप और हरियाली युक्त फुटपाथ ने और इजाफा कर दिया है

निकायों की इस व्यवस्था पर राजधानी के धीरज साहनी ने आईएएनएस को बाताया, "राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता को लेकर नकारात्मक प्रचार किया गया। लेकिन अब खेलों के लिए राजधानी पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि खेलों की सफलता देश की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। "वहीं, दिल्ली के एक कारोबारी गीतांजलि गुलाटी ने कहा कि कनॉट प्लेस की सड़कों पर अव्यवस्था न होने से अच्छा लगता है। गली-चौराहों पर इतनी सुरक्षा और हरियाली पहले कभी नहीं दिखी थी। ये सारी चीजें खेलों के बाद भी होनी चाहिए।



अब आप देखे ए वीडियो....................

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386