धनतेरस – लक्ष्मी
– दीपावली
पांच दिनों का दीपो का उत्सव प्रकाश पर्व
शुक्रवार धनतेरस से शुरू होगा । भगवान् धन्वन्तरि बिघ्नों को दूर कर आरोग्य प्रदान
करते है । वैसे तो धनतेरस पर सोना- चांदी
या बर्तन खरीदने की परंपरा सदियों से रही है लेकिन इस बार अमृत योग और स्थिर लग्न
में खरीदारी का कई गुना फल मिलेगा पर अगर
आप आज के दिन बर्तन खरीदते हैं तो उसमे मिष्ठान से भर दे , शास्त्रो में मान्यता है की ऐसा करने से
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है । वैसे
तो सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कुछ भी खरीदना शुभ
होगा पर राशि के अनुसार लग्न विशेष में लक्ष्मी पूजा करने से जातक के लिए अत्यंत
शुभ और फलदायी रहता है।
सभी राशियों के लिए लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ
मुहूर्त 6:50से 7:03 बजे तक।
दीपोत्सव
की तिथियां
28 अक्तूबर :
धनतेरस
29 अक्तूबर :
नरक चतुर्दशी, हनुमत जयंती
30 अक्तूबर :
दीपावली
31 अक्तूबर :
गोवर्धन पूजा, अन्नकूट
1
नवम्बर : भइया दूज
दीपावली की शुभकामनाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें