शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

नासा ने जारी किया अलर्ट , एस्टेरॉयड बढ़ रहा है हमारी धरती की ओर

 नासा के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार एक एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है , क्या यह हमारी धरती से टकरा जायेगा ? आईये देखते है नासा ने क्या कहा ?



नासा के अनुसार एक बहुत ही विशाल लगभग 180 फुट का एस्टेरॉयड जिसका नाम एस्टेरॉयड 2022  क्यूबी रखा गया है हमारी धरती की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा रहा है।  कल यह पृथ्वी यानि की हमारी प्यारी धरती के काफी पास से गुजरेगा। इतना बड़ा एस्टेरॉयड  अगर हमारी धरती से टकराता तो सब कुछ ख़त्म हो जाता पर ऐसा नहीं होगा।  सब लोग सुरक्षित रहेंगे।

नासा के अनुसार एस्टेरॉयड 2022 क्यूबी हमारी धरती से तो नहीं टकराएगा जो हमारी धरती से केवल 54 लाख किलोमीटर की दूरी पर है और 63000 किमी प्रति घंटे की गति से हमारी ओर आ रहा है।  हालाँकि इस एस्टेरॉयड  से हमें कोई खतरा नहीं पर खतरनाक रूप से इतने पास से गुजरने के कारण नासा ने इसे एस्टेरॉयड 2 के खतरनाक ग्रुप में रखा है।

नासा के प्लैनेटरी प्रोटेक्शन कोआर्डिनेशन वर्कप्लेस टेलिस्कोप से इसे देखा जा सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386