रविवार, 11 सितंबर 2022

ब्रह्मास्त्र मूवी समीक्षा (Brahmastra Movie Review)

 

 

 फ़िल्म बनने में टाइम लगता है हम सब को पता है लेकिन जब फिल्म बनने पुरे 11 साल लग जाएं तो वो कोई मामूली फ़िल्म नहीं हो सकती और हमें समझाना भी नहीं चाहिए इसीलिए कुछ लोग कह रहे है की ब्रह्मास्त्र पूरे बॉलीवुड की किस्मत का फैसला करेगी।
कथावस्तु
 ब्रह्मास्त्र में कुछ लोग जो एक साथ मिलकर एक ग्रुप चला रहे हैं  जिसका नाम ब्रह्मास्त्र है। इन सब के पास अपनी अपनी स्पेशल पावर्स है  अब इस ग्रुप के लोग एक के बाद एक मरने लगते है और इन्हे कोई क्यों मार रहा है बस यही है फिल्म तो मेरे हिसाब से  बर्ह्मास्त्र ना तो कोई मास्टरपीस है और ना ही डिज़ास्टर, एकदम बैलेंस में चल रहा है  फ़िल्म में कुछ ऐसे मोमेंट्स आते हैं जो शायद आज तक किसी इंडियन फ़िल्म में बमुश्किल दिखते है या नहीं ही दिखे होंग। ये जो अस्त्र यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट है उसको बड़े स्क्रीन पे देखने में मज़ा आता है हाँ लेकिन विसुअल इफ़ेक्ट के नाम पर कलर आपको इधर उधर उड़ते दिखते रहेंगे।  फिल्म शुरआत के 10 मिनट में काफी अच्छी स्पीड पकड़ती है और मजा आता है लेकिन उसके बाद प्रेम कहानी शुरू हो जाती है और जब भी कुछ होने वाला हो फिल्म में गाने शुरू हो जाते है। पूरी फिल्म देखने के बाद आप को लगेगा की आप आये थे सुपरहीरो को मूवी देखने और आप देख कर जा रहे है एक लव स्ट्रोरी जिसके पास कुछ स्पेशल पावर्स है। सिर्फ कैरेक्टर का नाम शिवा रखने से फिल्म हिन्दू माइथोलॉजी से नहीं जुड़ जाती।  फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र तो रख दिया पर ब्रह्मास्त्र क्या है, इसकी क्या इम्पोर्टेंस है , हिस्ट्री क्या है कुछ भी नहीं बताया गया है और क्लाइमेक्स देखकर आप अपना सर धून लेंगे।  सबको पता है अच्छाई पर बुराई की जीत होती है पर इतनी डायलॉग बाजी की हद है बाल नोचने का मन करता है। रणवीर और आलिया आपको स्क्रीन पर बार बार दिखते रहेंगे लेकिन दोनों ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है की आप थिएटर से बहार निकले और उन्हें याद रखे।  फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के लिए भी कुछ ख़ास नहीं था करने को तो अच्छे एक्टर होने के बावजूद कुछ कर नहीं पाए।

इतना अच्छा टॉपिक था क्या क्या नहीं कर सकते थे पर अंत में ऐसा कुछ भी नहीं जिसे देखा सुना न गया हो। मेरे हिसाब से फिल्म एकदम घटिया तो नहीं है पर थिएटर में देखने जाए ऐसा भी नहीं है।  कुछ विसुअल इफेक्ट्स अच्छे है पर कहानी और डायलॉग एकदम बकवास है जैसे एक डायलॉग बहुत फेमस हो रहा की "लाइट का मतलब एक ऐसी रोशनी है "।
तो अगर आप जा रहे है तो जाईये पर मेरी सलाह है की ज्यादा एक्सपेक्टेशन ले के मत जाईयेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386