गुरुवार, 22 सितंबर 2022

Puerto Rico में तबाही मचने के बाद Fiona तूफ़ान बरमूडा की तरफ बढ़ा


 Puerto  Rico में तबाही मचने के बाद Fiona तूफ़ान बरमूडा की तरफ बढ़ चला है।  यह अटलांटिक महासागर में पहला बड़ा तूफ़ान है।  नेशनल  हरिकेन सेण्टर ने बताया है की हवा करीब १३० किमी प्रति घंटे के हिसाब से बरमूडा की तरफ बढ़ रहा तूफ़ान संभवतः इस सप्ताह के अंत तक कमजोर हो सकता है। 

Fiona तूफ़ान  Puerto  Rico में लैंडफॉल के बाद और अधिक तेज हो गया है। तेज तूफ़ान और बाढ़ आने की वजह से बिजली गुल हो गयी।  इतनी बड़ी तबाही २०१७ के मरिया तूफ़ान के बाद से नहीं देखि गयी थी।  कम से कम चार लोगो के मरने की पुष्टि Institute of Forensic साइंसेज ने बुधवार को की। 


NHC के  अनुसार Bermuda में  Fiona से कम से कम २ से ४ इंच बारिश हो सकती है। जबकि कनाडा में कही कही ३ से ६ इंच तो कही २ से ५ इंच तक बारिश ला सकता है 

कम से कम आधे लोगो को Puerto  Rico  में इस तूफ़ान की वजह से बिना पानी के रहना पड़ा और ट्रको से पानी लेने के लिए घंटो लाइन में लगे रहे वही कुछ लोगो ने पहाड़ो से आते पानी से काम चलाया। 

तूफ़ान के बाद एक बार फिर बुनियादी सुविधाओं का न होना कई लोगो के लिए परेशां करने वाली स्तिथि है।  

इतने बड़े तूफ़ान जहा कम से कम दो फ़ीट की बारिश हुई  के बाद  के बाद लोग अपने घरो से मिटटी निकाल रहे है।  

poweroutage.us के अनुसार, पुरे Puerto  Rico में लगभग चार दिन से बिजली की समस्या लगातार बानी हुई है और चौथे दिन भी लगभग १० लाख लोग बिजली के बिना रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग एक तिहाई में ही बिजली की सुविधा मिल पा रही है जबकि ४०% में पानी की सेवा नहीं मिल पा रही। 


अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने आपातकाल की घोसड़ा कर दी है इसके साथ ही द्वीप पर कुछ टीमों को तैनात कर दिया है। 


भले ही Fiona तूफ़ान इसलैंड्स से दूर जा रहा हो लेकिन अगर एक्सपर्ट्स की माने तो जैसे - जैसे यह तूफ़ान तेज होगा, बहमास और तुर्क में भारी बारिश का कारण बनेगा। पुर्वनुमानकर्ताओ के अनुसार लगभग १० इंच तक बारिश हो सकती है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386