महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन स्कॉटलैंड में हो गया है। इन्होने सबसे लम्बे वक़्त तक शाशन किया था। जिसके बाद ब्रिटैन में बहुत कुछ बदल सकता है
महारानी के निधन के बाद उनके बेटे स्वतः ही ब्रिटेन के राजा बन गए है। जिनकी उम्र लगभग 73 वर्ष है जो ब्रिटेन के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति है जो की राजा बनाने वाले है।
सूत्रों के अनुसार महारानी के निधन के बाद ब्रिटेन में काफी कुछ बदल सकता है जिसमे नौ सेना में लगाए गए झंडे भी शामिल है हुए हो सकता है की उन देशो की करेंसी में भी बदलाव किया जाए जिन देशो की करेंसी पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर छपा कराती है। महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर ऑस्ट्रेलिया , कनाडा समेत कुल 30 से अधिक देशो में उनकी करेंसी पर छपी है।
अगर वाशिंगटन पोस्ट की माने तो पहली बार 1960 में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर पौंड की करेंसी पर छपी थी। ऑस्ट्रेलिया में 5 डॉलर और 1 डॉलर के नोट सहित अन्य कई नोटों पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर छपी है। इसके अलावा कई राष्ट्रमंडल देशो में भी उनकी करेंसी पर महारानी की तस्वीर दिखाई देती है।
शनिवार, 10 सितंबर 2022
क्या उन देशो में आएगा बदलाव , जहां आज भी छपती है महारानी की तस्वीर उनके नोटों पर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
website Development @ affordable Price

For Website Development Please Contact at +91- 9911518386
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें