रविवार, 11 दिसंबर 2016

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल और एयरसेल लेकर आये अनलिमिटेड कालिंग

रिलायंस कि जियो ऑफर 5 सितम्बर को लांच किया था | जियो कि यह ऑफर तीन महीने के लिए था जिसकी अवधी अब बढ़ा कर 31 मार्च 2016 तक कर दिया गया है | जियो के इस ऑफर के बाद अन्य कंपनियों ने भी अपने प्लान सस्ते करने शुरू कर दिए | अब बीएसएनएल  जियो से टक्कर लेने के लिए एक शानदार प्लान लाया है | इस प्लान से 149 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर पाएंगे | यह प्लान एक महीने के लिए होगा | इस प्लान को एक जनवरी से शुरू होने की संभावना है |

जैसा की बताया जा रहा है इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के अलावा 300 MB डाटा और 100 एसटीडी और लोकल SMS भी शामिल है इस प्लान से बीएसएनएल , रिलायंस जियो को टक्कर दे सकता है |

ठीक इसी तरह का प्लान एयरसेल ने भी लांच किया है | हिंदुस्तान के अनुसार एयरसेल 148 रुपये में तीन महीने अनलिमिटेड कालिंग कि प्लान लाया है | एयरसेल ने इस प्लान कि नाम ऍफ़ आर सी 148 रखा है |

इस प्लान में आपको एयरसेल टु एयरसेल अनलिमिटेड कालिंग कि लाभ मिलेगा | अन्य नेटवर्क पर भी आप 250 मिनट लोकल व एसटीडी बात कर सकते है | 250 मिनट समाप्त होने के बाद 30पैसा/ मिनट कि चार्ज लगेगा | इस प्लान के लिए आपको 148 के अलावा तीन महीने में कम से कम 50 रुपये कि रिचार्ज करना होगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386