मेरे नयनो के सपनो का हो नीर तुम,
मेरे धड़कन के साँसों की जंजीर तुम,
तुम हो तो ये जीवन में संगीत है ,
मेरे जीवन की सुन्दर सी तस्वीर तुम,,,,,
इस जीवन में सुख-दुःख की लड़ियाँ भी है ,
कुछ खुला आसमां, हथकड़ियां भी है ,
कुछ खट्टा सा मीठा सा अनुभव रहा ,
जिंदगी तेरे साथ कुछ बढ़िया सी है ,,,,
साथ में हम सदा मुस्कराते रहे ,
अपने सपनो की डोली सजाते रहे,
कट जाए ये जीवन साथ चलते हुए ,
प्रेम की लौ सदा हम जलाते रहे,,,
मेरे धड़कन के साँसों की जंजीर तुम,
तुम हो तो ये जीवन में संगीत है ,
मेरे जीवन की सुन्दर सी तस्वीर तुम,,,,,
इस जीवन में सुख-दुःख की लड़ियाँ भी है ,
कुछ खुला आसमां, हथकड़ियां भी है ,
कुछ खट्टा सा मीठा सा अनुभव रहा ,
जिंदगी तेरे साथ कुछ बढ़िया सी है ,,,,
साथ में हम सदा मुस्कराते रहे ,
अपने सपनो की डोली सजाते रहे,
कट जाए ये जीवन साथ चलते हुए ,
प्रेम की लौ सदा हम जलाते रहे,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें