गुरुवार, 25 जुलाई 2019

मेरे जीवन की सुन्दर सी तस्वीर तुम,

मेरे नयनो के सपनो का हो नीर तुम,
मेरे धड़कन के साँसों की जंजीर तुम,
तुम हो तो ये जीवन में संगीत है ,
मेरे जीवन की सुन्दर सी तस्वीर तुम,,,,,

इस जीवन में सुख-दुःख की लड़ियाँ भी है ,
कुछ खुला आसमां, हथकड़ियां भी है ,
कुछ खट्टा सा मीठा सा अनुभव रहा ,
जिंदगी तेरे साथ कुछ बढ़िया सी है ,,,,

साथ में हम सदा मुस्कराते रहे ,
अपने सपनो की डोली सजाते रहे,
कट जाए ये जीवन साथ चलते हुए ,
प्रेम की लौ सदा हम जलाते रहे,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

website Development @ affordable Price


For Website Development Please Contact at +91- 9911518386